Posts

दून वैली महानगर उधोग व्यापार मण्डल (देहरादून)ने किया वर्चुअल बैठक का आयोजन , देखे क्या लिए गए निर्णय ?

दून वैली महानगर उधोग व्यापार मण्डल (देहरादून)ने किया वर्चुअल बैठक का आयोजन , देखे क्या लिए गए निर्णय ? : दूँन वेळी महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कौर ग्रुप की एक अति आवश्यक वर्चुअल मीटिंग बाजार बंदी को लेकर बुलाई गई। इसमें दूँन वेळी महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अलग अलग बाज़ारो के प्रतिनिधि सम्मलित हुए तथा बारी बारी से बाजार बंदी को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये।...

गली गली जाएगी कांग्रेस आखिर क्यों ? वीडियो देखने के लिए लिंक पर करे क्लीक

Image

जिलाधिकारी ने की मीडिया कर्मियों से अपील बिना पुष्टि के न करे खबरे प्रकाशित 

पूरे देश में जहां एक और लोक डाउन की स्थिति बनी हुई है वही अफवाहों का बाजार भी जोरों पर है कल सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की ओर से सलून और नाई की दुकान है खुलने का फर्जी मैसेज वायरल हो गया जिसके चलते आज राजधानी देहरादून में सभी सैलून खुले नजर आए जिस पर जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस तरह के अफवाह  सोशल मीडिया पर चल रही है यह ठीक नहीं है और जब तक डीएम कार्यालय से कोई प्रेस नोट जारी ना हो तब तक कोई भी मीडिया कर्मी खबर ना छापे साथ ही उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपील भी की है इस तरह की अफवाह पर कोई भी खबर ना चलाएं साथ ही उन्होंने कहा की आवश्यक सेवाओं के अलावा कोई भी दुकानें नए खुलेंगे सैलून भी बंद रहेंगे

कोरोना से अतिरिक्त सतर्क होने की जरूरत :-उत्पल कुमार सिंह , मुख्य सचिव

कोरोना से निपटने के लिए लगातार हो रही मॉनिटरिंग के तहत आज केन्द्रीय गृह सचिव ने देश के सीमावर्ती राज्यों के साथ विडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के द्वारा की गयी तैयारियों का जायजा लिया , साथ ही सतर्कता वरतने का आदेश देते हुए  हर सम्भव मदद करने का भरोशा दिया।  इस विडिओ कॉन्फ्रेंस में उत्तराखण्ड के मुख्यसचिव उत्पल कुमार सिंह , डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी , गृह सचिव नितीश झा मौजूद रहे।  कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्य सचिव ने बताया समीक्षा के बाद गृह सचिव से सीमाओं की सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य  से अतिरिक्त फ़ोर्स की मांग भी की गयी है ।  यंहा आप को बतादे उत्तराखंड की सीमाएं चीन और नेपाल से सटी हुई है इस लिहाज से भी यंहा पर अतिरिक्त सतर्क होने की जरूरत है।  

कोरोना के लिए सरकार  ने किया 50 करोड़ का बजट जारी :- खजान दास 

उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला आने के बाद खुद मुख्यमंत्री जहां चिंतित हैं तो वही बीजेपी के कार्यकर्ता भी चिंतित हैं बीजेपी के विधायक खजान दास ने बताया कि जिस तरीके से पहला मामला उत्तराखंड में कोरोना का आ चुका है उसको लेकर सभी हॉस्पिटल यदि देहरादून की बात करें तो जो सरकारी और गैर सरकारी हॉस्पिटल है सभी चिंतित हैं सभी समय पर मीटिंग हो रही है कुल मिलाकर सभी चिंतित हैं और चिंता के साथ-साथ पूरे इंतजाम उनके पास है और मुख्यमंत्री जी ने 50 करोड़ का बजट इसके लिए पास किया है जो हॉस्पिटलों तक पहुंचा दिया गया है हमारे पास किसी भी

कोरोना पर विधायक सजंय का बयान सुन लीजिए आप भी--

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले लकसर विधायक सजंय गुप्ता ने इस बार कोरोना वायरस को लेकर बयान जारी किया है --विधायक ने अपने बयान में दावा किया है कि कोरोना वायरस से बचाव का एक ख़ास देशी नुस्खा --विधायक कह रहे कि गोमूत्र पीने और गाय   के गोबर से स्नान करने पर कोरोना वायरस का असर नही होगा-- विधायक यह भी कह रहे की घरों में हवन यज्ञ करने से कोरोना वायरस नष्ट हो जाता है -- सुन लीजिए आप भी--

कोरोना को लेकर अलर्ट

देश में कोरोना  वायरस की दस्तक के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है  जिसे लेकर डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने सभी जिलों के सीएमओ के साथ कॉन्फ्रेंस कर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए  है डीजी ने कहा कि बहार से आनेवाले सभी लोगों की स्वास्थ्य विभाग स्कैनिंग कर रहा है  साथ ही सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के निदेश दिऐ है आपको.बतादे कि कोरोना वायरस को लेकर.उत्तराखंड सरकार ने चीन नेपाल सीमाओं को पहले से ही अलर्ट पर रखा था