दून वैली महानगर उधोग व्यापार मण्डल (देहरादून)ने किया वर्चुअल बैठक का आयोजन , देखे क्या लिए गए निर्णय ?
दून वैली महानगर उधोग व्यापार मण्डल (देहरादून)ने किया वर्चुअल बैठक का आयोजन , देखे क्या लिए गए निर्णय ? : दूँन वेळी महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कौर ग्रुप की एक अति आवश्यक वर्चुअल मीटिंग बाजार बंदी को लेकर बुलाई गई। इसमें दूँन वेळी महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अलग अलग बाज़ारो के प्रतिनिधि सम्मलित हुए तथा बारी बारी से बाजार बंदी को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये।...