कोरोना पर विधायक सजंय का बयान सुन लीजिए आप भी--

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले लकसर विधायक सजंय गुप्ता ने इस बार कोरोना वायरस को लेकर बयान जारी किया है --विधायक ने अपने बयान में दावा किया है कि कोरोना वायरस से बचाव का एक ख़ास देशी नुस्खा --विधायक कह रहे कि गोमूत्र पीने और गाय   के गोबर से स्नान करने पर कोरोना वायरस का असर नही होगा-- विधायक यह भी कह रहे की घरों में हवन यज्ञ करने से कोरोना वायरस नष्ट हो जाता है --सुन लीजिए आप भी--


Comments

Popular posts from this blog

गैस के दाम में हुई बढोत्तरी के बाद विपक्ष हुआ हमलावर 

यूकेडी ने किया सरकार पर हमला 

टेक्स जमा करने के लिए बुजुर्गो के लिए लगाया अलग काउंटर