उत्तराखंड की लाइफ लाईन कहलाने वाली 108 पर बजट की मार ,संकट मे 108


उत्तराखंड की लाइफ लाईन कहलाने वाली 108 पर बजट की मार पडी है दरअसल मे 108 के प्रभारी अनील शर्मा ने जानकारी देते कहा कि पिछले कुछ समय से 108 का बजट जारी नहीं हुआ है जिसने की 108 पर संकट हो सकता है साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने शासन प्रशासन को भी पत्र लिखा है प्रशासन से जल्द ही बजट की मांग की है ताकि 108 जैसी आपातकालीन सेवाओं पर संकट ना आए


Comments

Popular posts from this blog

गैस के दाम में हुई बढोत्तरी के बाद विपक्ष हुआ हमलावर 

यूकेडी ने किया सरकार पर हमला 

टेक्स जमा करने के लिए बुजुर्गो के लिए लगाया अलग काउंटर