पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा


रानीपोखरी पुलिस ने आज सुबह चेकिंग के दौरान पकड़ा अवैध शराब का जखिरा।
5 लाख मूल्य की 300 पेटी शराब के साथ 2 तस्कर और एक ट्रक आया पुलिस की गिरफ्त मे।

एंकर- रानी पोखरी थाना पुलिस को आज सुबह मुखविर से सुचना मिली की एक ट्रक में अवेध शराब भर कर पहाड़ पर बेचने के लिये ले जाई जा रही है जिसके बाद रानीपोखरी के एस ओ राकेश शाह के नेतृत्व में पुलिस ने वीरपुर मौड पर गाड़ियों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका और पड़ताल की तो उसमे कवाड के ढेर मे छूपा कर रखी गयी 300 पेटी यानि की 3600 बोतल बरामद हुई। ट्रक के ड्राईवर और हेल्पर को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
थाने मे आरोपियों को अवेध शराब के साथ मिडिया के सामने पेश किया।
थाने की शराब के खिलाफ मिली सफलता  पर क्षेत्र के लोगो ने खुशी जताई और पुलिस-प्रशासन को शबासी दी।

Comments

Popular posts from this blog

गैस के दाम में हुई बढोत्तरी के बाद विपक्ष हुआ हमलावर 

यूकेडी ने किया सरकार पर हमला 

टेक्स जमा करने के लिए बुजुर्गो के लिए लगाया अलग काउंटर