सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूसेक भवन पहुंचकर उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन का किया लोकापर्ण

उत्तराखंड में अब आपदा क्षेत्रों की जानकारी तुरंत मिल सकेगी । जी हां उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन के जरिए अब उत्तराखंड में आपदा की जानकारी पहले ही मिल सकेगी। वही आज सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूसेक भवन पहुंचकर उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन का लोकापर्ण किया। इस दौरान राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक दिलीप रावत भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि उत्तराखंड पहाड़ी  राज्य होने के कारण अति संवेदशाील राज्य है जिस कारण  हर साल देवभूमि का आपदा से जुझना पड़ता है। वही अब उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन में रिमोट सेंसर सेटलाइट की तरंग के जरिए पहाड़ों में गलेशियों के पिघलने और उत्तराखंड के पर्यावरण की जानकारी समय— समय पर मिल सकेगी। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्रों में जो युवा काम करना चाहते है उन्हें हम प्रोत्साहित करेंगे और साथ ही वैज्ञानिक विक्रम सारा भाई की जन्म शताब्दी वर्ष को राज्य सरकार बनाएंगी

Comments

Popular posts from this blog

शादाब शम्स को मिला पार्टी की सेवा करने  का फल किया कार्यभार ग्रहण 

गैस के दाम में हुई बढोत्तरी के बाद विपक्ष हुआ हमलावर 

मैक्स हॉस्पिटल में लगी नई मशीन