फर्जी वन कर्मी गिरफ्तार

खबर देहरादून से है जंहा पर उत्तराखंड साइबर क्राइम सैल ने बडा खुलासा किया है दरअसल मे ऊखीमठ और ऋषिकेश के रहनेवाले दो आरोपियों को साइबर क्राइम ने हिरासत में लिया है दोनो आरोपियों पर लोगों से लाखों रुपये ठगने और वन विभाग के फर्जी दस्तावेज और अधिकारी बनने का आरोप है साथ ही दोनों आरोपी अबतक 27 लोगों को वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दे चुके है वंही साइबर क्राइम सैल के सीओ अंकुश मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा की क्राइम का मास्टरमाइंड सुमित आनंद भट्ट उखीमठ का रहने वाला है और वह पिछले कई साल पहले उखीमठ के जलागम मे नौकरी कर चुका है जिसकी पहचान ऋषिकेश में रहने वाले विक्की राणा से हुई जिसके बाद दोनों आरोपी लोगों को ठगने का काम करने लगे जिन्हें की साइबर क्राइम की टीम ने देहरादून के राजापुर कला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Comments

Popular posts from this blog

शादाब शम्स को मिला पार्टी की सेवा करने  का फल किया कार्यभार ग्रहण 

गैस के दाम में हुई बढोत्तरी के बाद विपक्ष हुआ हमलावर 

मैक्स हॉस्पिटल में लगी नई मशीन