फर्जी इंश्योरेंश वालो पर परिवहन विभाग कसेगा शिकंजा 

 राजधानी दून में पिछले दिनों एक ट्रैक्टर के इंश्योरेंस की जांच में इंश्योरेंस फर्जी पाया गया जिसको लेकर आरटीओ के द्वारा भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई  ने बताया के हमारे द्वारा जो इंश्योरेंस कंपनी सीधे हमारे विभाग से नेट पर लिंक है उसके कारण जांच  में वेरीफाइड करने पर कोई परेशानी नहीं होती परंतु कुछ लोग हमारी वेबसाइट पर ऑनलाइन डॉक्यूमेंट जमा करते हैं उसका हम लोगों से कोई लेना-देना नहीं होता क्योंकि जो डाक्यूमेंट्स वह लोग डाउनलोड करते हैं वहीं आकर हमारे विभाग के द्वारा दिखाए जाते हैं इससे यह मालूम नहीं चल पाता कि इंश्योरेंस फर्जी है या ओरिजिनल परंतु हालिया मामले में इंश्योरेंस कथा द्वारा बाकायदा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है भविष्य के लिए हम लोग भी लोगों से अपील करते हैं कि वह इंश्योरेंस कराते समय वेबसाइट पर उसकी जांच जरूर करें

Comments

Popular posts from this blog

शादाब शम्स को मिला पार्टी की सेवा करने  का फल किया कार्यभार ग्रहण 

गैस के दाम में हुई बढोत्तरी के बाद विपक्ष हुआ हमलावर 

मैक्स हॉस्पिटल में लगी नई मशीन