चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर तीन आरोपियों को थाना डालनवाला पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
परीक्षा स्थलों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर तीन आरोपियों को थाना डालनवाला पुलिस ने आज सुबह ईसी रोड से ग्रिफ्तार किया।आरोपियों ने 10 फरवरी को
DAV कॉलेज में हुई परीक्षा के दौरान 7 स्कूटी की डिग्गियों में से एटीएम और मोबाइल चोरी किये थे और OTP की मदद से पिन बदलकर बैंक एकाउंट खली करने का काम किया करते थे!तीनो में से दो आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी ए की पढ़ाई कर चुके है!साथ ही तीनो ने उत्तराखंड सहित दिल्ली,बिहार में घटनाओं को अंजाम दे चुके है।पुलिस को इनके कब्ज़े से
6 मोबाईल और 9 हजार 860 रुपए भी बरामद किये है!
Comments
Post a Comment