देहरादून में होगा खंड पीठ का शुभारम्भ 

 उत्तराखंडके  लिए खुशी की खबर है कि भारत सरकार  विधि एंव न्याय मंत्रालय आयकर अपीलीय अधिकरण की खंड पीठ देहरादून मे खुलने जा रही है जिससे कि आम जनता की शिकायतों का निवारण देहरादून में ही किया जाऐगा आपको बतादे कि अबतक इनकमटैक्स आयकर की सुनवाई के लिए दिल्ली जाना पड़ता है लेकिन अब इन सभी का निवारण देहरादून में ही किया जाऐग वंही जस्टिस पी पी भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड मे सरकिल  बेंच का कल शुभारंभ होने जा रहा है जिसमे का खुद वो खंड पीठ मे सुनवाई करेंगे और कल 5 सुनवाईयां होनी है आपको बतादे कि खंड पीठ का शुभारंभ कल होना है जिसका कि शुभारंभ  केंद्रीय कानून मंत्री  रविशंकर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेगे

Comments

Popular posts from this blog

दून वैली महानगर उधोग व्यापार मण्डल (देहरादून)ने किया वर्चुअल बैठक का आयोजन , देखे क्या लिए गए निर्णय ?

मैक्स हॉस्पिटल में लगी नई मशीन

आपदा प्रबंधन पर की गई कार्यशाला