धू-धू कर जली ई रिक्शा

 खबर देहरादून से है जंहा ई रिक्शा चालकों का गुस्सा इस कदर परवाहन चढा दी  ई रिक्शा चालक ने  अपने ही  ई रिक्शा  को आग के हवाले कर दिया दरअसल मे राज्य सरकार के खिलाफ पिछले लम्बे समय से धरने पर बैठे ई रिक्शा चालकों ने सरकार पर आरोप लगाया है  कि सरकार के आदेशों के बाद उनके ई रिक्शों को शहर मे नही चलाने दिया जा रहा है ।।
वी . ओ -  परेड ग्राउंड के धरना स्थल पर ई रिक्शा चालकों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला ई रिक्शा चालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ई रिक्शा पर आग लगा दी उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है इससे पहले भी सरकार को जगाने का प्रयास किया गया लेकिन बावजूद इसके ई रिक्शा चालकों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है ई रिक्शा चालकों की मांग है कि उनको मुख्य मार्गो पर सरकार चलने दे या फिर बैंक से लिया गया लोन माफ करवाया जाए  दरअसल इससे पहले भी ई रिक्शा संचालन अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूच कर चुके हैं
 उनका आरोप है की पुलिस मुख्यालय की   मंजूरी के बावजूद भी पुलिस मुख्य मार्गो पर ई रिक्शा चलने नहीं दे रही है आपको बताते चलें की ड़ी आई जी ट्रैफिक और एस पी ट्रैफिक ने दो दर्जन से अधिक रूटों पर ई रिक्शा संचालन को मंजूरी दी है लेकिन बावजूद इसके आक्रोशित ई रिक्शा संचालकों ने डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ई-रिक्शा फूक दी उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गो पर प्रतिबंध से उनकी  रोजीरोटी पर संकट आ गया है आपको बतादे कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत ई रिक्शा चालकों ने लोन लिया था लेकिन लोन ना चुकाने पर उन्हें लगातार बैंक परेशान कर रहे है उनहोंने सरकार से मांग की है कि या तो सरकार बैंक लोन माफ करवाऐ या फिर ई रिक्शो को शहर मे चलने दिया जाए उन्होंने कहा की जल्द ही    सरकार जल्द ही उनकी मांगो पर ध्यान नही दिया तो वह अगामी आत्मदाह करेगे 

Comments

Popular posts from this blog

शादाब शम्स को मिला पार्टी की सेवा करने  का फल किया कार्यभार ग्रहण 

गैस के दाम में हुई बढोत्तरी के बाद विपक्ष हुआ हमलावर 

मैक्स हॉस्पिटल में लगी नई मशीन