व्यापारियों को वित्तमंत्रालय से थी बड़ी उम्मीदें
व्यापारियों को वित्तमंत्रालय से बड़ी उम्मीदें थी , जिस प्रकार से आज के ऑनलाईन और मॉल कल्चर की वजह से व्यापारी जगत आर्थिक मंदी से जूझ रहा है लेकिन व्यापारियों के लिए इस बजट में कुछ भी नही किया गया है, न ही इनकम टैक्स के नए स्लैब से छोटे और मझोले व्यापारियों को कोई फायदा होता दिख रहा है उल्टा यदि 5 लाख का विकल्प चुनते है तो 80 C और 80D की जो छूट मिलती थी वो भी किसी काम नही आएगी , सरकार ने सिर्फ सरकारी तंत्र में जो बदलाव किया हैं वो सकारात्मक दिखते है किन्तु छोटे व्यापारियों की इस बजट में अवहेलना की गई है
Comments
Post a Comment