महिला से शादी के बहाने की ठगी

 देहरादून की एस पी सिटी स्वेता चौबे ने खुलासा करते हुए बताया की  मनीष गुप्ता विधवा औरतों से शादी का बहाना करके उनसे रुपए ठगी करता था । उन्होंने  कहां की  एक महिला ने मनीष गुप्ता के नाम पर एफ आई आर दर्ज कराई थी की  आरोपी मनीष  उसे मैट्रिमोनियल साइट पर मिला था। उसने खुद को स्टील कंपनी का मालिक बताया और मुझसे शादी का बहाना करके जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। फिर उसने जबरदस्ती धमकाकर 10 लाखों रुपए अकाउंट द्वारा लिए। इन दस लाख से आरोपी मनीष ने होंडा सीआरवी भी खरीदी।जिसको आज पुलिस ने महिला की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया है वही आरोपी ने पूछताछ में बताया की   मैंने महिला से 10 लाख रुपए उधार में मांगे थे और उससे मैंने सेकंड हैंड होंडा सीआरवी खरीदी। इससे पहले भी एक और महिला से मैंने ₹75000 लिए थे।

Comments

Popular posts from this blog

गैस के दाम में हुई बढोत्तरी के बाद विपक्ष हुआ हमलावर 

यूकेडी ने किया सरकार पर हमला 

टेक्स जमा करने के लिए बुजुर्गो के लिए लगाया अलग काउंटर