दौड़ में भाग लेने के लिए सरकार  से आर्थिक मदद की मांग 

लेई लदाख में 111 किलोमीटर दौड़ होने जा रही है जिसमें देहरादून की बेटी और वर्तमान में सहारन पुर में मेजर शशि मेहता भी हिस्सा लेना चाहती है लेकिन उनकी घर की स्थिति ठीक ना होने से उन्होंने उत्तराखड़ सरकार से मददत मांगी है उन्होंने कहा कि यदी सरकार उनका सहयोग करेगी तो वो भी  दौड़ में हिस्सा ले सकेगी आपको बतादे कि मेजर शशि महेता एक एनसीसी अधिकारी है जो इससे पहले भी देहरादून से धनोल्टी तक 47 किलोमीटर दौड़ लगा चुकी है जो कि उन्होने मात्र 10 घंटे 44 मिनट में पूरा किया था लेकिन आज वह घर की समस्यओं के चलते लेई में दौड नही लगा पा रही है इसलिए वो राज्य और केन्द्र सरकार से मदद मांग ने को बेवस है आपको बतादे कि लेई में मैराथन दौड 15 अगस्त स होनी वाली है

Comments

Popular posts from this blog

गैस के दाम में हुई बढोत्तरी के बाद विपक्ष हुआ हमलावर 

यूकेडी ने किया सरकार पर हमला 

टेक्स जमा करने के लिए बुजुर्गो के लिए लगाया अलग काउंटर