एबीवीपी के प्रांतीय सम्मेलन में तकनीकी विवि व श्रीदेव सुमन विवि के कुलपतियों की हिस्सेदारी से कांग्रेस खफा

 राज्य की राजधानी देहरादून में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन के उदघाटन सत्र में राज्य के दो सरकारी विश्विद्यालयओं के कुलपतियों की उपस्थिति व उनकी सक्रिय भागीदारी पर राज्य कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्यपाल से उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की मांग की है। आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य के दो सरकारी विश्वविद्यालय ओं के कुलपति सत्ताधारी दल के अधिवेशन में न केवल उपस्थित रहे बल्कि सक्रिय रूप से अधिवेशन में भागीदारी निभाई। श्री धस्माना ने कहा कि किसी राजनैतिक पार्टी के छात्र संगठन के मंच पर जा कर कार्यक्रम में हिस्सेदारी करना व भाषण देना सेवा नियमावली के विरुद्ध है और तकनीकी विश्वविद्यालय व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने जिस तरह से इस अधिवेशन में भागीदारी की है उससे राज्य में गलत परंपरा शुरू हो जाएगी इसलिए राज्यपाल जो विश्विद्यालयों की कुलाधिपति हैं को संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करनी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

शादाब शम्स को मिला पार्टी की सेवा करने  का फल किया कार्यभार ग्रहण 

गैस के दाम में हुई बढोत्तरी के बाद विपक्ष हुआ हमलावर 

मैक्स हॉस्पिटल में लगी नई मशीन