दिगम्बर जैन समाज की आम सभा हुई सम्पन

श्री दिगंबर जैन समाज देहरादून की आम सभा श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती  मंदिर जी माजरा के हॉल में कार्य अध्यक्ष श्री विनोद जैन की अध्यक्षता में आहूत की गई सभा का संचालन श्री विनोद जैन अध्यक्ष ने किया। सभा में गत वर्ष की कार्रवाई पढ़कर सुनाई गई और सर्वसम्मति से उसको पास किया गया इसके पश्चात श्री दिगंबर जैन मंदिर जी माजरा के वर्ष 2018 19 और अप्रैल 2019से फ़रवरी 2020तक की आय व्यय विवरणी और प्रगति रिपोर्ट को मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया और सदन द्वारा पास किया गया।
 इसके पश्चात अध्यक्ष जैन समाज श्री विनोद जैन ने नई कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा की और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन  किया गया। कार्यकारिणी में निम्न पदाधिकारी नामित किए गए 
श्री दिनेश जैन सूर्या कनश्ट्रक्ष्नअध्यक्ष 
श्री मुकेश जैन महावीर एनक्लेव उपाध्यक्ष 
श्री प्रवीण जैन सेंट्रल बैंक  मंत्री 
श्री आदिश जैन सह मंत्री
 श्री प्रदीप जैन कोषाध्यक्ष 
सदस्य
श्री गोपाल सिंघल 
श्री संजय जैन यूबीआई वाले श्री संजीव जैन एसबीआई
श्री राहुल जैन
श्री प्रतीक जैन ए जी एम   श्री अमित  जैन जैन कॉलोनी श्री प्रमोद जैन निवर्तमान अध्यक्ष 
श्री राहुल जैन सी ए ऑडिटर
को सदन ने सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी के लिए नामित किया सभा के पश्चात अध्यक्ष दिगंबर जैन समाज श्री विनोद जैन और मंदिर जी के परम संरक्षक श्री राजीव जैन ने सभा को शांतिपूर्ण एवम् सद्भाव के साथ नई कार्यकारिणी के गठन हेतु सदन को धन्यवाद ज्ञापित किया

Comments

Popular posts from this blog

यूकेडी ने किया सरकार पर हमला 

देखे किसने की मुफ्त बिजली पानी की मांग

ई रिक्शा में आग लगाने वालों पर हुआ मुकदमा दर्ज