Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना से अतिरिक्त सतर्क होने की जरूरत :-उत्पल कुमार सिंह , मुख्य सचिव

कोरोना से निपटने के लिए लगातार हो रही मॉनिटरिंग के तहत आज केन्द्रीय गृह सचिव ने देश के सीमावर्ती राज्यों के साथ विडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के द्वारा की गयी तैयारियों का जायजा लिया , साथ ही सतर्कता वरतने का आदेश देते हुए  हर सम्भव मदद करने का भरोशा दिया।  इस विडिओ कॉन्फ्रेंस में उत्तराखण्ड के मुख्यसचिव उत्पल कुमार सिंह , डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी , गृह सचिव नितीश झा मौजूद रहे।  कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्य सचिव ने बताया समीक्षा के बाद गृह सचिव से सीमाओं की सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य  से अतिरिक्त फ़ोर्स की मांग भी की गयी है ।  यंहा आप को बतादे उत्तराखंड की सीमाएं चीन और नेपाल से सटी हुई है इस लिहाज से भी यंहा पर अतिरिक्त सतर्क होने की जरूरत है।  

कोरोना के लिए सरकार  ने किया 50 करोड़ का बजट जारी :- खजान दास 

उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला आने के बाद खुद मुख्यमंत्री जहां चिंतित हैं तो वही बीजेपी के कार्यकर्ता भी चिंतित हैं बीजेपी के विधायक खजान दास ने बताया कि जिस तरीके से पहला मामला उत्तराखंड में कोरोना का आ चुका है उसको लेकर सभी हॉस्पिटल यदि देहरादून की बात करें तो जो सरकारी और गैर सरकारी हॉस्पिटल है सभी चिंतित हैं सभी समय पर मीटिंग हो रही है कुल मिलाकर सभी चिंतित हैं और चिंता के साथ-साथ पूरे इंतजाम उनके पास है और मुख्यमंत्री जी ने 50 करोड़ का बजट इसके लिए पास किया है जो हॉस्पिटलों तक पहुंचा दिया गया है हमारे पास किसी भी

कोरोना पर विधायक सजंय का बयान सुन लीजिए आप भी--

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले लकसर विधायक सजंय गुप्ता ने इस बार कोरोना वायरस को लेकर बयान जारी किया है --विधायक ने अपने बयान में दावा किया है कि कोरोना वायरस से बचाव का एक ख़ास देशी नुस्खा --विधायक कह रहे कि गोमूत्र पीने और गाय   के गोबर से स्नान करने पर कोरोना वायरस का असर नही होगा-- विधायक यह भी कह रहे की घरों में हवन यज्ञ करने से कोरोना वायरस नष्ट हो जाता है -- सुन लीजिए आप भी--

कोरोना को लेकर अलर्ट

देश में कोरोना  वायरस की दस्तक के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है  जिसे लेकर डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने सभी जिलों के सीएमओ के साथ कॉन्फ्रेंस कर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए  है डीजी ने कहा कि बहार से आनेवाले सभी लोगों की स्वास्थ्य विभाग स्कैनिंग कर रहा है  साथ ही सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के निदेश दिऐ है आपको.बतादे कि कोरोना वायरस को लेकर.उत्तराखंड सरकार ने चीन नेपाल सीमाओं को पहले से ही अलर्ट पर रखा था

दिगम्बर जैन समाज की आम सभा हुई सम्पन

Image
श्री दिगंबर जैन समाज देहरादून की आम सभा श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती  मंदिर जी माजरा के हॉल में कार्य अध्यक्ष श्री विनोद जैन की अध्यक्षता में आहूत की गई सभा का संचालन श्री विनोद जैन अध्यक्ष ने किया। सभा में गत वर्ष की कार्रवाई पढ़कर सुनाई गई और सर्वसम्मति से उसको पास किया गया इसके पश्चात श्री दिगंबर जैन मंदिर जी माजरा के वर्ष 2018 19 और अप्रैल 2019से फ़रवरी 2020तक की आय व्यय विवरणी और प्रगति रिपोर्ट को मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया और सदन द्वारा पास किया गया।  इसके पश्चात अध्यक्ष जैन समाज श्री विनोद जैन ने नई कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा की और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन  किया गया। कार्यकारिणी में निम्न पदाधिकारी नामित किए गए  श्री दिनेश जैन सूर्या कनश्ट्रक्ष्नअध्यक्ष  श्री मुकेश जैन महावीर एनक्लेव उपाध्यक्ष  श्री प्रवीण जैन सेंट्रल बैंक  मंत्री  श्री आदिश जैन सह मंत्री  श्री प्रदीप जैन कोषाध्यक्ष  सदस्य श्री गोपाल सिंघल  श्री संजय जैन यूबीआई वाले श्री संजीव जैन एसबीआई श्री राहुल जैन श्री प्रतीक जैन ए जी ए...