कोरोना से अतिरिक्त सतर्क होने की जरूरत :-उत्पल कुमार सिंह , मुख्य सचिव
कोरोना से निपटने के लिए लगातार हो रही मॉनिटरिंग के तहत आज केन्द्रीय गृह सचिव ने देश के सीमावर्ती राज्यों के साथ विडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के द्वारा की गयी तैयारियों का जायजा लिया , साथ ही सतर्कता वरतने का आदेश देते हुए हर सम्भव मदद करने का भरोशा दिया। इस विडिओ कॉन्फ्रेंस में उत्तराखण्ड के मुख्यसचिव उत्पल कुमार सिंह , डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी , गृह सचिव नितीश झा मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्य सचिव ने बताया समीक्षा के बाद गृह सचिव से सीमाओं की सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य से अतिरिक्त फ़ोर्स की मांग भी की गयी है । यंहा आप को बतादे उत्तराखंड की सीमाएं चीन और नेपाल से सटी हुई है इस लिहाज से भी यंहा पर अतिरिक्त सतर्क होने की जरूरत है।